शिवम कुमार तिवारी ब्यूरो सूरजपुर
सूरजपुर/10 जून 2022/ शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 महामारी से मृत 281 परिजनों को मुआवजा आर्थिक सहायता राशि कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम, सीएमएचओ डॉ. आर.एस. सिंह के मार्गदर्शन में कोविड-19 से मृत्यु हुए परिजनों को 50 हजार रुपये रुपए मुआवजा राशि प्रदाय किया गया है। कुल 281 मृत परिजनो को 1 करोड़ 40 लाख 50 हजार रुपए की राशि प्रदाय किया गया।
गौरतलब है कि कोविड से जिले में अब तक 281 लोगों की कोविड-19 के संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है। कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. जसवंत कुमार दास ने बताया कि जिनकी मृत्यु कोविड 19 से हुई है और उनका मृतक सूची में नाम शामिल नहीं है ऐसे परिजन अपना आवेदन जिला स्तरीय कोविड-19 सीडैक समिति के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन प्राप्त होते ही परीक्षण उपरांत आवश्यक कार्यवाही करते हुए संबंधित को आर्थिक मुआवजा राशि प्रदाय की जाएगी।