रिपोर्ट दीपक कुमार बरेली
9756962934
बरेली जनपद में बढ़ती गर्मी का तापमान तेज देखते हुए आज पर भी जनपद में स्काउट गाइड ने रेलवे से यात्रा कर रहे यात्रियों को आज शरबत पानी पिलाया आपको बता दे
बरेली । पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ इज्जतनगर के तत्वावधान में ग्रीष्म कालीन सेवा शिविर का आयोजन जिला आयुक्त /स्काउट सह वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी इज्जतनगर श्री सनत जैन एवं जिला आयुक्त/ गाइड सह वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी इज्जतनगर नीतू जी के कुशल मार्गदर्शन में 1 मई 2022 से मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर संचालित स्काउट गाइड यूनिटों के द्वारा किया जा रहा है । इसी क्रम में बरेली सिटी रेलवे स्टेशन पर भगत सिंह एवं कमला नेहरू ग्रुप के स्काउट्स गाइड्स ने अपने ग्रुप लीडर श्री मुश्ताक अली के नेतृत्व में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक दर्जन भर यात्री गाड़ियों के यात्रियों को इस गर्मी में निःशुल्क शीतल जल पिलाने का सेवा कार्य प्रारंभ किया है। सेवा शिविर का आयोजन अगले माह 15 जून 22 तक जारी रहेगा। स्काउट्स गाइड के द्वारा रेलवे स्टेशनों पर पानी पिलाने की भूरी भूरी प्रशंसा रेल यात्रियों सहित आम जनमानस ने की। सेवा शिविर के आयोजन में जिला सचिव विपिन सोलंकी, जिला संगठन आयुक्त/स्काउट अनिल सेठ, जिला संगठन आयुक्त/गाइड श्रीमती जीनत कमर अंसारी का रहा।