*जिले में विशेष कोविड टीकाकरण अभियान शुरू*
*पहले दिन 365 सत्र में 11 हज़ार से अधिक लोगों को लगा कोरोना टीका*
*आत्माराम पटेल जिला ब्यूरो बलौदा बाजार भारत टीवी*
बलौदाबाजार
कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देश पर जिले में कोरोना का विशेष टीकाकरण अभियान आज शनिवार को शुरू किया गया । यह कल रविवार को भी जारी रहेगा ।
कोरोना टीकाकरण के संबंध में जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर ने बताया कि टीकाकरण घर-घर जाकर किया जा रहा है। कलेक्टर के निर्देशानुसार टीकाकरण कार्य पर स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त राजस्व, शिक्षा ,स्वास्थ्य ,पंचायत, नगरीय निकायों का सहयोग और समन्वय रहा।कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने टीकाकरण के लिए बनाए के सत्रों का औचक निरीक्षण भी किया।इस दौरान उन्होंने लोगो को जागरूक कर टीका लगाने के लिए प्रेरित किया।जिन लोगो को टीका लग चुका है,ऐसे लोग भी अन्य लोगो को सुरक्षा हेतु टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की।
आज टीकाकरण के इस अभियान के लिए जिले में कुल 365 सत्र स्थापित किये गए,जिसमे सर्वाधिक 102 कसडोल में हैं।शाम पांच बजे तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 11हजार 246 लोगो को टीका लगाया जा चुका था।जिसके और बढ़ने की आशा है । विकासखंडवार टीकाकरण में बलौदा बाजार में 2 हजार 388, भाटापारा में 1हजार 780 ,सिमगा में 2 हजार 280,कसडोल में 2 हजार 705 बिलाईगढ़ में 870 तथा पलारी में 1हजार 223 लोगो को टीका लगाया जा चुका था।
इस अभियान में कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग सी एम एच ओ,बी एम ओ के साथ साथ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व,तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी घर -घर जा कर लोगों को प्रोत्साहित किया।टीकाकरण का यह अभियान रविवार 1 मई को भी जारी रहेगा ।