भारत tv 24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
निमेश बरैया पिछले 3-4 दिनों से राजधानी रायपुर के सुयश अस्पताल में भर्ती थे और गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उन्हें पीलिया, लीवर में समस्या और ब्रेन हेमरेज की शिकायत थी, जिसके कारण उनकी स्थिति और अधिक गंभीर हो गई थी। निमेश बरैया पहले बिलासपुर और कोरिया जिले में एडिशनल एसपी के पद पर कार्यरत रह चुके हैं। वर्तमान में वे बलरामपुर जिले में एडिशनल एसपी के पद पर कार्यरत थे।
बलरामपुर एसपी राजेश अग्रवाल ने कहा, “निमेश बरैया राज्य पुलिस सेवा के एक काबिल अफसर थे। उनका असामयिक निधन हम सभी के लिए बेहद दुखद है। इस कठिन समय में पूरा विभाग उनके परिवार के साथ है।”
निमेश बरैया की असामयिक मृत्यु ने पूरे पुलिस विभाग को शोकाकुल कर दिया है, और उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।