गन्ने के खेत में टाइगर को देख किसान के उड़े होश भागकर बचाई अपनी जान
पीलीभीत के थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम सियावाढ़ी पट्टी में उस समय हलचल.मच गई जब गांव सियावाढ़ी पट्टी का ही किसान नरेश पटेल अपने गन्ने के खेत में दवाई की स्प्रे कर रहा था कि अचानक उसी खेतों उसे टाइगर दिखाई दिया,किसान,टाइगर को देखकर किसान के होश उड़ गए,और वह अपनी स्प्रे की मशीन को छोड़कर खेत से भागा,भागकर अपने परिजनों और ग्राम वासियों को टाइगर के बारे में बताया,तत्काल मामले की सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दी गई,जानकारी मिलते ही तत्काल डिप्टी रेंजर देवऋषि सक्सेना अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे,मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम ने पगचिन्हों को ट्रेस किया,पगचिन्ह टाइगर के ही निकले,गांव बालों में टाइगर को लेकर दहशत व्याप्त है,ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा गया है,इस मौके पर डिप्टी रेंजर देव ऋषि सक्सेना,वन दरोगा शैलेंद्र सिंह यादव, बीट प्रभारी तेजपाल मौजूद रहे,
पीलीभीत से जिला संवाददाता सर्वेश कुमार की रिपोर्ट