भारत tv24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
बलरामपुर, 27 नवम्बर 2024/ जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के दौरान धान खरीदी की प्रक्रिया के सुचारू संचालन के बीच प्रशासन ने अवैध धान के परिवहन और भंडारण पर कड़ी निगरानी रखी है। कलेक्टर के नेतृत्व में राजस्व, खाद्य और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अब तक 17 प्रकरणों में 1086 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया है।
संयुक्त टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाकर अवैध धान के 2715 बोरी, कुल 1086 क्विंटल धान जब्त किया। जब्त की गई सामग्री में पिकअप और ट्रकों में छिपाकर लाए गए धान शामिल हैं। प्रमुख कार्रवाई वाड्रफनगर, झापर पटेवा, बैकुण्ठपुर, धनवार और बलरामपुर सहित अन्य स्थानों पर की गई, जहां पिकअप और ट्रकों से धान बरामद हुआ।
प्रशासन ने अवैध धान के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए कोचियों और बिचौलियों के खिलाफ कार्यवाही तेज कर दी है। साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि वे किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों की जानकारी प्रशासन को दें, ताकि उचित कार्रवाई की जा सके।