भारत tv24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
बलरामपुर रामानुजगंज,1 जनवरी 2025/ जिला बलरामपुर पुलिस विभाग में लंबी सेवा देने के बाद आज तीन वरिष्ठ अधिकारी सेवा निवृत्त हो गए। निरीक्षक नरेंद्र कुमार त्रिपाठी, सहायक उप निरीक्षक कृपा निधान पांडेय, और सहायक उप निरीक्षक रामकुमार ठाकुर ने पुलिस विभाग में अपनी 38 से 41 वर्षों की सेवा पूरी की और 31 दिसंबर 2024 को सेवा से निवृत्त हुए।
सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों को जिला पुलिस कार्यालय के सभागार में आयोजित एक सम्मान समारोह में पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर (भापुसे) ने साल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान सेवानिवृत्त अधिकारियों के परिवारजन और अन्य पुलिस कर्मचारी भी उपस्थित थे।
पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने सम्मान समारोह में कहा कि इन तीनों अधिकारियों ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी और निष्ठा के साथ किया और विभाग में एक उत्कृष्ट कार्य रिकॉर्ड स्थापित किया। उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों का जीवन दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत है और इनकी सेवा ने पुलिस विभाग को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया।
सेवा निवृत्त होने वाले अधिकारियों में निरीक्षक नरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने 38 वर्ष, 11 माह, 30 दिन, सहायक उप निरीक्षक कृपा निधान पांडेय ने 38 वर्ष 01 माह 27 दिन और सहायक उप निरीक्षक रामकुमार ठाकुर ने 40 वर्ष 11 माह 24 दिन तक सेवा दी।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी ने भी सेवानिवृत्त अधिकारियों को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सेवा निवृत्त अधिकारियों ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए पुलिस विभाग में अपने समय को याद किया और भविष्य में पुलिस सेवा में आने वाली पीढ़ियों को अपने अनुभवों से प्रेरित किया।
समारोह के दौरान जिला पुलिस कार्यालय व रक्षित केन्द्र के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।