पीएम जनमन योजना अंतर्गत भुखना को मिला प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ
सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने चाभी सौंप साझा की खुशियां
भारत tv 24×7 रिपोर्टर – सैफ अली
बलरामपुर 14 जून 2024/ आमनागरिकों के लिए पक्का मकान उनके जिंदगी का सपना होता है, खासकर तब जब उनकी आधी जिंदगी कच्चे के घर में गुजर गई हो व जब उनका खुदका सपना सच होता है तो वो खुशी उनके लिए क्या मायने रखतीं है शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है।
कुछ ऐसा ही वाक्या आज विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पंचातय हरगवां में हुआ जहां विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय की हितग्राही भुखना/देसिया को पीएम जनमन योजना अंतर्गत नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवास के गृह प्रवेश कार्यक्रम सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति में विधिवत पूजा अर्चना के साथ संपन्न हुआ। हितग्राही भूखना के गृह प्रवेश सामरी विधानसभा के सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा द्वारा किया गया। पहाड़ी कोरवा हितग्राही श्री भूखना को घर की चाबी सौंपते हुए गृह प्रवेश कराया एवं उनके परिवार को ढेर सारी बधाई एवम शुभकामनाएं दी। दरअसल रोटी, कपड़ा और मकान जैसी बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए इंसान जीवनभर संघर्ष और मेहनत करता है। समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे हर हितग्राहियों की इन आवश्यकताओं को पूरा करने का बिड़ा मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने उठाया है। ताकि समाज के हर वर्ग का समुचित विकास हो सके।
स्वयं का आवास बनाने का सपना हुआ साकार.जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से जिले में निवासरत गरीब वर्ग के हितग्राहियों के स्वयं का आवास बनाने का सपना साकार हो रहा है। विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत हरगवां निवासी भुखना ने बताया कि वह अपने पति और बच्चों के साथ कच्चे के घर में जीवन यापन कर रही थी। उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए भावुकता से बताया कि नहीं सोचा था कि इस जीवन मे कभी पक्के के मकान में रह पाऊंगी, उनके लिये पक्के का मकान एक सपने जैसा था, लेकिन पीएम जनमन अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्का आवास बनाने के लिए शासन से स्वीकृति प्रदान की गई। शासन से अनुदान में मिली राशि और स्वयं की बचत राशि को मिलाकर उन्होंने पक्का मकान बना लिया। आज वह अपने परिवार के साथ अपने नये पक्के मकान में गृह प्रवेश कर रहीं हैं। जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया।
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी पीएम जनमन योजना के तहत कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का एवं जिला पंचायत सीईओ के मार्गदर्शन में निरंतर कार्य जारी है। इन्हीं के सतत प्रयासों का परिणाम है कि आज पीएम जनमन के तहत् प्रधानमंत्री आवास योजना घर पूर्णता की ओर है।