शॉर्ट सर्किट के चलते 3 मंजिला इमारत में लगी आग
गाजियाबाद में एक परिवार के लोगों में उस समय कोहराम का मातम देखने को मिला जब एक ही परिवार के पांच लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के बेहटा हाजीपुर गांव में रात करीब 8 बजे हुई। यहां एक तीन मंजिला इमारत में एक परिवार के लोग बैठे हुए थे सभी अचानक से मकान में शॉर्ट सर्किट हो गया। परिवार के लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग ने चारों तरफ से परिवार के लोगों को घेर लिया। जिसके बाद देखते-देखते पांच लोगों की जलकर मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
आग लगने की सूचना पर पहुंची दमकल की टीम
दमकल विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि घटना लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के बेहटा हाजीपुर गांव में अचानक से एक तीन मंजिला इमारत में आग लग गई है। सूचना मिलने के बाद दमकल की टीम रवाना हुई लेकिन उसको गलियों में पहुंचने में काफी वक्त लग गया। बताया गया की गलियां पतली थी जिसकी वजह से दमकल की टीम को गाड़ी को अंदर ले जाने में काफी परेशानी हुई। काफी कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया लेकिन इस घटना में दो बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई। घटना को लेकर बताया गया कि तीन मंजिला इमारत में इश्तियाक अली अपने परिवार के साथ में रहता था और उसके घर पर फोम बनाने का काम किया जाता है। बताया गया की शार्ट सर्किट के चलते आग लगी और फोम की वजह से आग तेजी के साथ फैल गई जिससे पांच लोगों की इस घटना में मौत हो गई।