भारत tv 24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
कोरंधा 21 जुलाई 2024/ थाना कोरंधा की प्रभारी विरासत कुजूर और उनकी टीम ने गांव पंचायत श्रीकोट ब्लाक कुसमी, जिला बलरामपुर के रहने वाले फरार आरोपी अनिल अगरिया को गिरफ्तार कर लिया है। अनिल अगरिया के पिता भोट अगरिया के बेटे को धारा 376, 506 भा.द.वि.04 (पोक्सो एक्ट) के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
अनिल अगरिया की गिरफ्तारी ने स्थानीय लोगों में सुरक्षा संबंधी आत्मविश्वास बढ़ाया है। यह कार्रवाई पुलिस द्वारा किए गए एक महत्वपूर्ण कदम का प्रतीक है और समाज की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान को दर्शाता है।