राजस्व मामले में आम जनता को मिलेगी बड़ी राहत, राज्य सरकार ने तहसीलदारों को दी 5 शक्तियां..
भारत tv 24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
तहसीलदारों को दी गई 5 शक्तियां
1. स्वामी, उसके पिता/पति के नाम/उपनाम, जाति, पते में लिपिकीय त्रुटि सुधार करना
2. कैफियत कॉलम में की गई त्रुटिपूर्ण प्रविष्टि में सुधार करना
3. त्रुटिवश जोड़े गये खसरों को पृथक करना
4. भूमि के सिचित/असिंचित होने संबंधी प्रविष्टि में सुधार करना
5. भूमि के एक फसली, बहु फसली की प्रविष्टि में त्रुटि सुधार करना
बलरामपुर 21 जुलाई 2024/ छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेशवासियों को राजस्व मामले में राहत पहुंचाने के लिए अहम फैसला लिया है. राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा की पहल पर राजस्व विभाग ने भू-स्वामियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अब पटवारी रिकार्ड में दर्ज त्रुटियों का निराकरण करने के लिए तहसीलदारों को अधिकृत किया है। अब राज्य के भू-स्वामियों को पटवारी रिकार्ड में त्रुटियों में सुधार के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा। इससे पहले अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को भू-स्वामियों के पटवारी रिकार्ड के त्रुटियों में सुधारने के लिए प्राधिकृत किया गया था।