भारत tv24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
कोंरधा, 19 अक्टुबर 2024/ गीता देवी पति स्व.विजय राम उम्र 45 वर्ष जाति कहार निवासी ग्राम हंसपुर थाना कोंरधा की मुल निवासी है सुबह लगभग 8 बजे अपने घर के पास लिपाई-पोटाई के लिए मिट्टी सान रही थी उसी दौरान पुराने विवाद को लेकर जेठ के लड़का उमेश के द्वारा आकर गीता देवी का लड़का धर्मेन्द्र को गाली-गलोज करने लगा बोला तुम बहुत होशियार बनते हो तब गीता देवी बोली गाली क्यों दे रहे हो धर्मेन्द्र ने कहा तेरे से बात नहीं कर रहा हु उमेश अपने हाथ में रखे डण्डें से गीता देवी के सर पर बार चालु कर दिया साथ में वहां पहुंची उमेश की पत्नी संध्या व मां लक्ष्मी देवी ने भी मुक्के से मारपीट करने लगे बेटा धर्मेन्द्र बीच बचाव करने लगा तो उमेश के द्वारा बोला गया तुमको भी जान से मार दुंगा मारपीट मे गीता देवी को गंभीर अवस्था में सुचना के बाद कोंरधा पुलिस के कुसमी स्वास्थ्य केन्द्र लाकर इलाज कराया जा रहा है जिसमें कोंरधा चौकी पुलिस के कार्यवाही धारा 296 (क) 351 (3) 115 (2) प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना कर रही है।