भारत tv24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
राजपुर,19 अक्टुबर 2024/ भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) छत्तीसगढ़ के जिलाध्यक्ष आदित्य जायसवाल (विभु) ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) राजपुर को एक शिकायत पत्र सौंपा है, जिसमें स्वामी आत्मानंद स्कूल के शिक्षक चंदन शाह द्वारा 17 अक्टूबर 2024 को छात्रों के साथ की गई मारपीट का आरोप लगाया गया है।
शिकायत में उल्लेख किया गया है कि विकास यादव, आर्यन सिंह, सत्यम गुप्ता, प्रत्युष तिर्की, अनंत एक्का, शौर्य गुप्ता, यश सोनी, अर्णव गुप्ता, आतिफ अली, समर्थ गुप्ता और राज गुप्ता जैसे कई छात्रों को निर्ममता से मारा गया है, जिससे उनके शरीर पर चोट के निशान हैं।
आदित्य जायसवाल ने मांग की है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो NSUI आंदोलन करने पर मजबूर होगा और इसके लिए शासन और प्रशासन जिम्मेदार होगा।