CG: इस संभाग से Congress का सफाया,सभी सीटे BJP के कब्जे मे
रायपुर।विधानसभा चुनाव 2023 में सरगुजा संभाग से Congress का सफाया हो गया है।यहां से उप मुख्यमंत्री TS बाबा और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत चुनाव हार गए है।
विधानसभा वार सीटो पर नजर डाले तो भरतपुर सोनहत से रेणुका सिंह, मनेंद्रगढ़ से श्याम बिहारी जायसवाल,बैकुंठपुर से भैया लाल राजवाड़े, प्रेमनगर से भुलान सिंह मरावी,भटगांव से लक्ष्मी राजवाड़े,प्रतापपुर से शकुंतला सिंह पोर्ते,रामानुजगांज से राम विचार नेताम,सामरी से उद्देश्वरी पैकरा,लुण्ड्रा से प्रबोध मिंज, अंबिकापुर से राजेश अग्रवाल, सीतापुर से रामकुमार टोप्पो,जशपुर से रायमुनी भगत,कुनकुरी से विष्णुदेव साय,पत्थलगांव से गोमती साय ने जीत दर्ज की है।
देखें रिपोर्ट बलरामपुर से भारत टीवी के लिए सैफ अली के साथ