चंपाई सोरेन ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, हेमंत सोरेन बनेंगे अगले झारखण्ड के मुख्यमंत्री…
भारत tv 24×7 न्यूज चैनल। रिपोर्टर – सैफ अली
बलरामपुर 04 जुलाई 2024/ झारखंड में बदले राजनीतिक घटनाक्रम के बीच हेमंत सोरेन को फिर से विधायक दल का नेता चुना गया. इसके बाद तय हुआ कि हेमंत सोरेन फिर से झारखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे और चंपाई सोरेन इस्तीफा देंगे।
प्रदीप यादव के साथ झारखण्ड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के आवास पर पहुंचे हेमंत सोरेन सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि गठबंधन ने हमें जो जिम्मेवारी सौंपी थी, उसे निभाया हमने 5 महीने बेहतर तरीके से सरकार चलायी बैठक के बाद वे घर लौटने लगे तो कहा- राजभवन चलना होगा तो बताइएगा बैठक के बाद हेमंत सोरेन और प्रदीप यादव चंपाई सोरेन के आवास पर गये वहां से तीनों नेता एक साथ राजभवन के लिए रवाना हुए बैठक में हेमंत सोरेन ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में मिलकर लड़ना है. हम सभी एकजुट रहें भाजपा को परास्त करना है।
राज्यपाल ने चंपाई को वैकल्पिक व्यवस्था होने तक अपने पद पर बने रहने को कहा
राज्यपाल को सौंपा गया 44 विधायकों का समर्थन पत्र
दिन में हुई सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक, नेता के रूप में हेमंत के नाम पर लगायी गयी मुहर
हेमंत सोरेन बोले : आनेवाले विधानसभा चुनाव में मिल कर लड़ना है, हम सभी एकजुट रहें भाजपा को परास्त करना है
बैठक से लौटते हुए चंपाई सोरेन ने कहा : राजभवन चलना होगा तो बताइयेगा, फिर हेमंत-प्रदीप चंपाई को लेने घर पहुंचे
चंपाई सोरेन ने मुख्यमंत्री के पद से दिया इस्तीफा नए नेता के चयन के बाद चंपाई सोरेन ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया साथ ही इंडिया गठबंधन ने हेमंत सोरेन को अपना नेता चुन लिया हेमंत सोरेन अब झारखंड के सीएम की कमान संभालेंगे दिन के 11:00 बजे हुई सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक में हेमंत सोरेन को फिर से मुख्यमंत्री बनाये जाने पर मुहर लगायी गयी।
शाम 7 बजे राजभवन पहुंचे चंपाई सोरेन
सत्ता पक्ष की बैठक के बाद मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शाम सवा सात बजे राजभवन पहुंचे और उन्होंने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंप दिया. मुख्यमंत्री श्री चंपाई सोरेन के साथ हेमंत सोरेन, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक प्रदीप यादव, विनोद सिंह, सत्यानंद भोक्ता राजभवन पहुंचे थे।
इंडिया गठबंधन ने 44 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा
चंपाई सोरेन के इस्तीफा के साथ ही इंडिया गठबंधन ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व में नयी सरकार का दावा भी ठोक दिया है इंडिया गठबंधन ने राज्यपाल को 44 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा है चंपाई सोरेन के इस्तीफे के साथ ही राज्यपाल ने उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था होने तक अपने पद पर बने रहने के लिए कहा है इस आशय का पत्र चंपाई सोरेन को सौंपा।
झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री होंगे हेमंत सोरेन गुरुवार को हेमंत सोरेन तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. श्री सोरेन राज्य के 13वें मुख्यमंत्री होंगे हेमंत सोरेन के जेल से निकलने के बाद झारखंड की राजनीति ने तेजी से करवट ली. इसके बाद से सत्ता परिवर्तन की सुगबुगाहट शुरू हो गयी थी।