भारत tv 24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
रामचन्द्रपुर, 4 जुलाई 2024/ रामचन्द्रपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही में 19 नग मवेशियों को झारखंड ले जाने के प्रयास में धर्मन यादव को गिरफ्तार किया। ग्राम सिलाजु के जंगल में कुछ व्यक्तियों द्वारा मवेशियों की खरीदी-बिक्री के चक्कर में उन्हें हांकते हुए झारखंड की ओर ले जाने की लिखित सूचना मिली थी। इस सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ. लाल उमेंद सिंह के दिशा निर्देश और एस.डी.ओ.पी. रामानुजगंज याकुब मेमन के मार्गदर्शन में थाना रामचन्द्रपुर से एक टीम गठित की गई।
थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह टेकाम के नेतृत्व में टीम ने जंगल में घेराबंदी कर धर्मन यादव को मवेशियों के साथ पकड़ा। मवेशियों की बिक्री के संबंध में दस्तावेज मांगने पर धर्मन यादव दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया और कड़ी पूछताछ में उसने बताया कि रेयाजुल (42 साल, ग्राम सिलाजु) और मकबुल अंसारी (28 साल, ग्राम दोलंगी) ने मवेशियों को झारखंड ले जाने के लिए कहा था।
मौके पर ही मवेशियों को जप्त कर धर्मन यादव को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। बाकी फरार आरोपियों की लगातार तलाश जारी है और अपराध को कबूलने के बाद धर्मन यादव को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह टेकाम, दीपक रंजन, वासुदेव भगत और संदीप कुमार की सराहनीय भूमिका रही।