जयोत्री अकादमी में चंद्रशेखर आज़ाद जयंती का आयोजन
भरथना 23 जुलाई, स्थानीय जयोत्री अकादमी में आज चंद्रशेखर आज़ाद जयंती के उपलक्ष्य में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर देशभक्ति और आजादी के इस महानायक को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम का आरंभ प्रधानाचार्य योगेन्द्रनाथ मिश्र द्वारा चंद्रशेखर आज़ाद के चित्र पर माल्यार्पण एवं अखंड दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोदन में स्वतंत्रता आंदोलन में आज़ाद की भूमिका पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर चंद्रशेखर आज़ाद के जीवन और उनके संघर्षों पर आधारित एक वृत्तचित्र के प्रदर्शन किया गया। इसके पश्चात, विद्यार्थियों ने उनके योगदान को याद करते हुए कविता पाठ, नाट्य प्रस्तुति और देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए।
विद्यालय के निदेशक डॉ. नितिन पोरवाल ने अपने भाषण में चंद्रशेखर आज़ाद की वीरता और उनके बलिदान की महत्ता पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा, “आज़ाद जैसे महान क्रांतिकारियों के बलिदान की वजह से ही आज हम आजाद भारत में सांस ले रहे हैं। हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।”
समारोह के अंत में, विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों ने मिलकर आज़ाद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
नगर के पूर्व चेयरमैन मनोज पोरवाल एवं नीता पोरवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर सभी का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि चद्र शेखर आजाद जैसे देशभक्त हम सभी के लिए प्रेरणा है।
इस आयोजन ने विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना को प्रबल किया और उन्हें चंद्रशेखर आज़ाद के बलिदान और साहस को आत्मसात करने की प्रेरणा दी।