भरथना.अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन पत्र सौपा, चरमराई विधुत व्यवस्था को तीन दिन में दुरस्त करने का अल्टीमेटम दिया।ज्ञापन पत्र में एसडीओ व जेई के रात्रि प्रवास का भी मुद्दा उठाया।
बुधवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय पर एसडीएम सुशांत श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल भरथना अध्यक्ष विमल पोरवाल बंटी आदि पदाधिकारियो द्वारा सौपे गए ज्ञापन पत्र में बताया कि पिछले कुछ दिनों से नगर की बिजली सप्लाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है, दिन-रात थोड़ी थोड़ी देर पर फाल्ट होने से घंटो बिजली गुल रहती है,बमुश्किल नगर क्षेत्र में 8 से 12 घंटे ही बिजली मिल रही है,इससे व्यापार प्रभावित है और आम लोगो मे भी आक्रोश बढ़ रहा है। ज्ञापन पत्र में विधुत उपकेंद्र पर तैनात एसडीओ व अवर अभियंता के तहसील मुख्यालय पर रात्रि प्रवास नही करने की जानकारी दी गई,व्यापारी नेताओं का कहना है कि विधुत अधिकारियों के रात्रि प्रवास नही करने से रात के दौरान फाल्ट होने पर दुरस्त होने में समस्या आती है।ज्ञापन पत्र में चरमराई बिजली आपूर्ति तीन दिन में दुरस्त करने का अल्टीमेटम दिया गया,व्यापारियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
ज्ञापन पत्र देने के दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष चौधरी सोनी, महामंत्री चेतन स्वरूप पोरवाल, राधेश पांडेय,बलवीर नीरज, सुमित गुप्ता, इमरान,सर्वेश यादव,छैल बिहारी,अमित गुप्ता,संजय माधवानी,अतुल गुप्ता,सचिन गुप्ता व सोनू पोरवाल आदि साथ रहे।