Chhattisgarh के नए मंत्री मंगलवार को लेंगे शपथ…? इंडोर स्टेडियम में तैयारियों को देखकर चर्चाओं को लगे पंख
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है मीडिया की खबरों के मुताबिक सरकार के नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण मंगलवार 19 दिसंबर को शाम की शाम हो सकता है बलबीर जुनेजा इंडोर स्टेडियम में चल रही तैयारी को इस तरह की संभावनाओं से जोड़कर देखा जा रहा है।
खबरों के मुताबिक मंगलवार की शाम आठ मंत्री शपथ ले सकते हैं। जिन मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है उनमें बृजमोहन अग्रवाल,अमर अग्रवाल ,केदार कश्यप,किरण देव और ओपी चौधरी के नाम भी सामने आ रहे हैं। इसी तरह महिला विधायक रेणुका सिंह,गोमती साय ,लता उसेंडी में से एक दो नाम भी हो सकते हैं।
सोमवार की शाम यह खबर सामने आई है हालांकि जिस दिन से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा ने शपथ ग्रहण किया है उसे दिन से ही कयासों का दौर जारी है लोग अपने अंदाज से यह गणित लगा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में मंत्रियों का शपथ ग्रहण कब होगा और इसमें कौन से चेहरे शामिल होंगे।
एक तरफ यह कहा जा रहा है कि इस बार जिस तरह छत्तीसगढ़ सहित मध्य प्रदेश और राजस्थान में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के रूप में नए चेहरों को सामने लाया गया है उसके हिसाब से मंत्रियों की लिस्ट में भी नए चेहरे ही नजर आए तो हैरत की बात नहीं होगी ।
मुमकिन है मंत्रिमंडल में पूरे के पूरे मंत्री नए चेहरे नजर आए लेकिन दूसरी तरफ यह भी माना जा रहा है कि जिस तरह टिकट वितरण के समय पुराने चेहरों को भी अहमियत दी गई थी उसके मद्देनजर उम्मीद की जा सकती है कि मंत्रिमंडल में नए और पुराने चेहरों का समावेश होगा छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल में फिलहाल 10 मंत्री शामिल हो सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद आधे चेहरे नए और आधे चेहरे पुराने हो।
इस बीच तरह-तरह की चर्चाओं और अनुमानों के बाद हालांकि अब तक मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण को लेकर आधिकारिक रूप से कोई खबर सामने नहीं आई है।
लेकिन मीडिया में चल रही खबरों पर भरोसा करें तो 19 दिसंबर मंगलवार की शाम करीब 7 बजे बलबीर जुनेजा इंडोर स्टेडियम रायपुर में शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है जहां तैयारी भी शुरू हो गई है। देखना है कि इस बार मीडिया में चल रहे अनुमान सही साबित होते हैं या नहीं।
देखें रिपोर्ट बलरामपुर से भारत टीवी के लिए सैफ अली के साथ