*छत्तीसगढ़ की सुंदर सांस्कृतिक परंपरा रही है और इस संस्कृति पर हमें गर्व है-किसान नेता अशवंत तुषार साहू*
*महसमुंद(छत्तीसगढ़)*// विधानसभा के अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत तुमगांव में कर्मा जयंती के अवसर पर जय मां शीतला पंडवानी पार्टी गायक खेमिन के कार्यक्रम में अतिथि के रुप में किसान नेता अशवंत तुषार साहू पहुंचे।
आयोजक व ग्रामीणों के द्वारा किसान नेता तुषार साहू जी का चंदन गुलाल लगाकर व हार पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
तुषार ने कहा कि पंडवानी के माध्यम से छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनी है। छत्तीसगढ़ की सुंदर सांस्कृतिक परंपरा रही है और इस सांस्कृतिक परंपरा पर हमें गर्व है। खेमिनबाई
का इकतारा विशेष है. मोर के पंखों से सजा वह इकतारा मंच पर द्वापर युग का प्रतिनिधि (कृष्ण) है. उसका लाल रंग महाभारत की रक्ताभा और महीन तार उस युग से आज तक के जीवन के शाश्वत स्पंदन का बोध कराते हैं. को वह इकतारा तक सीमित नहीं रहने देता, कभी भीम तो कभी अर्जुन, कभी कर्ण तो कभी पितामह भीष्म बनाता रहता है और ठीक इसके एवज में खेमिनबाई उसे कभी भीम का गदा और कभी अर्जुन का गांडीव बनाती रहती हैं. वह ऊपर की ओर उठकर भीम का गदा बनता है तो नीचे झुककर दु:शासन का हाथ, जिसे भीम-रूपी खेमीनबाई दोनों हाथों से पकड़कर ऐंठती और उखाड़ फेंकती हैं. वह इकतारा साज तो कम ही रहता है, बार-बार पात्र बन जाता है.
साथ में उपस्थित है चैनु राम साहू, किशन साहू ,कुलदीप साहू ,धनी साहू, देवेंद्र साहू, गजेंद्र साहू, भुनेश्वर साहू ,कपिल साहू ,नागेश साहू पुष्पआनंद साहू, राहुल साहू , जानू साहू, राम साहू ,बबलू साहू अत्यधिक संख्या में ग्रामीण जन मातृशक्ति उपस्थित थे |