लोकेशन शाजापुर एमपी. संवाददाता किशोर नाथ रजगुरु : 9893904117
शाजापुर जिले के गुलाना मैं मध्य प्रदेश के मॉडल के रूप में स्थापित सबसे पहली सि एम राइज स्कूल बिल्डिंग मैं स्कूल चले अभियान 2024 का शुभारंभ 18 जून से प्रारंभ होगा पिछले वर्ष स्कूल चले अभियान की शुरुआत तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा मध्य प्रदेश की पहली सि एम राइज से शुरुआत की थी और बिल्डिंग का लोकार्पण किया गया था सरकार कि महत्वकांक्षी योजना सीएम राइज स्कूल जो सर्व सुविधा युक्त जिसमें म्यूजिक क्लास से लेकर स्मार्ट क्लास तक की संपूर्ण सुविधा प्रथक-प्रथक बच्चों को बैठने की व्यवस्था ,खेल मैदान , छोटे-छोटे बच्चों को खिलौनों से लेकर संपूर्ण सुविधा जैसी अनेकों सुविधाओं से सुसज्जित बनी इस भव्य तीन मंजिला बिल्डिंग कि सौगात तत्कालीन शुजालपुर विधानसभा विधायक स्कूल शिक्षा मंत्री वर्तमान उच्च शिक्षा मंत्री इदरसिंह परमार द्वारा दी गई थी विकास के लिए मील का पत्थर साबित हो हो रही इस स्कूल बिल्डिंग में 15-15 किलोमीटर के दायरे के बच्चे इसमें लाभ ले रहे हैं साथ ही उन को व्यवस्थित रूप से लाने ले जाने का काम भी बस सुविधा के माध्यम से किया जा रहा है आपको ज्ञात हो कि यहां बिल्डिंग प्रदेश की प्रथम बिल्डिंग है और इस बिल्डिंग में स्कूल चले अभियान 2024 में दूसरा सत्र प्रारंभ होगा इस बिल्डिंग में छोटे बच्चों को अरुण उदय प्रभात कक्षा लगाकर खेल खिलौने के साथ पढ़ाई करवाई जा रही है वही प्रथम क्लास में इंग्लिश मीडियम एडमिशन होगा बाकी कक्षा 12वीं तक हिंदी मीडियम होगा अलग-अलग विषयों के डबल डबल शिक्षक बच्चों को व्यवस्थित शिक्षा दे रहे हैं हजारों रुपए बड़े-बड़े स्कूलों में एडमिशन से लेकर उनकी ड्रेस कॉपी पुस्तक अनेकों व्यवस्थाओं पर पालक के जेब पर जो असर पड़ता था उसको दूर करने को लेकर सीएम राइज स्कूल मिल का पत्थर साबित हो रही है गरीबों के बच्चों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित होना पड़ता था आज वह बच्चे इस स्कूल में पढ़कर एक नया जिंदगी में सवेरा लाएंगे और जो विडंबना है उनके बीच आती थी उनको दूर करके अपनी जिंदगी सवारेंगे और ऐतिहासिक फैसला ले सकेंगे