उज्जैन,8 जनवरी। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने बुधवार सुबह विक्रमादित्य प्रशासनिक संकुल भवन के कलेक्टर कार्यालय सभागृह में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत कार्यों की समीक्षा की। अभियान में जनकल्याण शिविरों के माध्यम से एवं घर घर दस्तक देकर हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने समीक्षा में समग्र आधार लिंकिंग , विकलांगता प्रमाण पत्र जारी करने, अविवादित संपत्ति का हस्तांतरण का नामांतरण, फायर एनओसी,भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र,मांग पत्र अनुसार राशि जमा कर जल कनेक्शन प्रदान करना , नगरियों क्षेत्रों में हैंडपंप एंड ट्यूबकवेल्स की परमिशन, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र,इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी निशक्त पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, संबल योजना, अटल पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि आदि कार्यों की समीक्षा की।
कलेक्टर श्री सिंह ने नगर निगम एवं जिला पंचायत को सख्त हिदायत दी कि सभी टीमों द्वारा घर-घर सर्वे कर जाए एवं प्रत्येक घर पर सर्वे का छापा लगाए जिससे कोई हितग्राही लाभ से वंचित ना रहे। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि विभागीय पोर्टल एवं जनकल्याण अभियान पोर्टल पर दर्ज आवेदन एवं उनके निराकरण की संख्या में अंतर ना रहे इस पर विशेष ध्यान दिया जाए।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में कहा की सभी एसडीएम ,जिला शिक्षा अधिकारी एवं जनपद सीईओ कक्षा-1 के विद्यालय छात्रों के जाति प्रमाण पत्र बनवाने पर विशेष ध्यान दे जिससे उन्हें छात्रवृति व अन्य सुविधाएं आसानी से प्राप्त हो। इसी के साथ पिछले 3 सत्रों में जितने छात्र पास हुए है,उन सभी को अभियान में उपाधि प्रमाण पत्र प्रदाय करे।
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान 11 दिसम्बर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक चलाया जा रहा है। अभियान अंतर्गत जिले में विशेष अभियान चलाकर पात्र हितग्राहियों के लिये भारत सरकार एवं राज्य शासन की चिन्हित हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ प्रदान कर उन योजनाओं में शत्-प्रतिशत सैचुरेशन लाए जाने एवं उन योजनाओं में जिनके लक्ष्य निर्धारित है, लक्ष्य अनुरूप लाभ प्रदान किये जा रहे है । कलेक्टर श्री सिंह ने उक्त अभियान अन्तर्गत आयोजित शिविरों की मॉनिटरिंग एवं शिविरों में प्राप्त ऐसे आवेदन जिनकी स्वीकृति ब्लॉक, निकाय एवं जिला स्तर स्तर से होना है, उनकी मॉनिटरिंग के लिये जिले के सभी ग्रामों व वार्डो में आयोजित शिविरों की मॉनिटरिंग एवं शिविरों में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जिम्मेदारी के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयति सिंह, नगर निगम उपायुक्त श्री संदीप शिवा, सीएचएमओ श्री अशोक पटेल आदि अधिकारी उपस्थित रहे।