भारत tv24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
कुसमी, 08 जनवरी 2025/ बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सेरंगदाग स्थित बालाजी टाइल्स एंड मार्बल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के बक्साइट माईन्स में शासन के गाइडलाइनों की खुली अवहेलना हो रही है। खदान में कार्यरत मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल की और अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन देकर मांग की। मजदूरों का आरोप है कि उन्हें शासन के निर्धारित वेतन से कम मजदूरी दी जा रही है, साथ ही उन्हें निर्धारित समय से अधिक कार्य कराया जा रहा है, जिससे वे मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान हैं।
इसके अलावा, मजदूरों का कहना है कि बालाजी टाइल्स एंड मार्बल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा खदान के लीज क्षेत्र से बाहर मट्टी डंप की जा रही है, जो पूरी तरह से नियमों के खिलाफ है। एक और गंभीर आरोप यह है कि कंपनी ने रविवार को भी मजदूरों से काम कराया, जो कि शासकीय नियमों का उल्लंघन है। कंपनी की ओर से मजदूरों को सुरक्षा उपकरण जैसे जूते, टोपी और ड्रेस मुहैया नहीं कराए जा रहे, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है।
ग्राम पंचायत सेरंगदाग के उपसरपंच उमेश यादव और जनपद पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष जन्मजय सिंह ने भी इस मुद्दे पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि मजदूरी के भुगतान में मनमानी हो रही है और मजदूरों को 400 रुपये की दर से भुगतान किया जा रहा है, जो शासन की गाइडलाइन के खिलाफ है। इसके अलावा, माइनस के संचालन में सुरक्षा उपायों की पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है। उन्होंने प्रशासन से मामले की जांच कर शीघ्र कार्रवाई की अपील की है।
मजदूरों ने एसडीएम साहब से गुहार लगाते हुए बताया कि उनकी मांगें उचित हैं और उन्हें शासन के निर्धारित वेतन के अनुरूप भुगतान किया जाए, साथ ही माईन्स में काम करने के लिए आवश्यक सुरक्षा उपाय भी लागू किए जाएं।