शिवम कुमार तिवारी ब्यूरो सूरजपुर
सूरजपुर/31 मई 2022/ कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने श्रीमती शहिदा खान को अनुकम्पा नियुक्ति पत्र प्रदाय किया। शिक्षा विभाग में पदस्थ स्व. श्री अमानुल्लाह खान सहायक शिक्षक (एल.बी.) शा.प्रा.शाला बुंदेलीपारा सोनपुर भैयाथान जिला सूरजपुर (छ.ग.) का आकस्मिक मृत्यु 20 मई 2022 को हुआ है। उनके आश्रित द्वारा 27 मई 2022 को अनुकम्पा नियुक्ति हेतु पूर्ण दस्तावेज सहित निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया है। शिक्षा विभाग में सहायक ग्रेड-3 का पद रिक्त नहीं होने के फलस्वरूप छ.ग. शासन के परिपत्र 14 जून 2013 के अनुसार कलेक्टर के निर्देशानुसार संचालक मछली पालन विभाग जिला सूरजपुर में सहायक ग्रेड 03 के रिक्त पद के विरूद्ध दिवंगत की पत्नी श्रीमती शहिदा खान को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करते हुए सहायक ग्रेड-3 के पद पर मछली पालन विभाग सूरजपुर में पदस्थ किया गया है।
इस कार्य के त्वरित निराकरण में श्री विनोद राय जिला शिक्षा अधिकारी, श्री रविन्द्र सिंह देव एडीओ, श्री मोहरसाय सोनवानी सहायक संचालक मछली पालन विभाग, श्री सूर्यमणी द्विवेदी सहायक मत्स्य विभाग तथा अख्तर अहमद सिद्धीकी अधीक्षक का योगदान रहा। श्रीमती शहिदा खान ने अनुकम्पा नियुक्ति प्राप्ति पर जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया है।