कांग्रेस नेताओं ने बुधवार को भरथना विधानसभा अंतर्गत धन्यवाद एवं आभार यात्रा निकाली,यात्रा पाली बंबा भरथना से प्रारंभ होकर सुजीपुरा,घुमरिया, पाली खुर्द होती हुई पाली कला गांव में समाप्त हुई।
यात्रा के समापन पर जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा हम सभी को पूर्ण आशा के साथ विश्वास था कि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और श राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और प्रत्येक शिक्षित बेरोजगार युवा एवं गरीब परिवार की महिला के खाते मे खटा खट एवं टकाटक 8500 प्रति माह आएगा तथा किसानों को फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य भी मिलेगा । हम लोग सरकार नहीं बना पाए लेकिन एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाते हुए देश के युवाओं के लिए देश के किसानों के लिए देश की महिलाओं के लिए उनके हक की लड़ाई लड़ने का काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा इटावा जनपद की भरथना विधानसभा से इंडिया गठबंधन को अपार जनसमर्थन मिला इसके लिए हम सभी कांग्रेस जन भरथना विधानसभा की सम्मानित जनता को तहदिल से धन्यवाद देता हूं एवं सभी सम्मानित मतदाताओं का आभार प्रकट करता हूं।
धन्यवाद यात्रा में प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य सुखराम सिंधी ब्लॉक अध्यक्ष यशपाल यादव, रणवीर सिंह यादव ,सुभाष शाक्य सरवर अली,आसिफ जादरान,सचिन संखवार, अंशुल यादव,बुद्धू सिंह पाल,असित यादव,बृजेश शर्मा,सुनील यादव, अनुराग दुबे,सुरेश शाक्य योगेंद्र सिंह,साधुराम आरिफ खान,सुभाष यादव भूरे सिंह पाल, गंगा सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।