उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल भरथना ने सीओ भरथना व थाना प्रभारी का किया सम्मान
भरथना उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने भरथना क्षेत्राअधिकारी अतुल प्रधान एवं भरथना थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह व क्राइम इंस्पेक्टर नरेंद्र मिश्रा द्वारा लोकसभा चुनाव शांति पूर्ण तरीके से कराया गया जिससे प्रभावित होकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल भरथना के नगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार रज्जन और उनकी टीम द्वारा अंग वस्त्र भेंट कर फूल माला पहना कर व मिठाई खिलाकर व्यापारियों की तरफ से सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर भरथना सी.ओ. अतुल प्रधान ने कहा कि स्वागत और सम्मान की सच्ची हकदार भरथना विधानसभा की जनता है जिन्होंने जिला प्रशासन के द्वारा दिए गए सुझाव निर्णय आदि को बखूबी निभाया और हम सब शांतिपूर्ण चुनाव कराने में सफल रहे
भरथना थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने कहा भरथना नगर के व्यापारी सदैव प्रशासन का सहयोग करते हैं चुनाव में व्यापारियों की भी अहम भूमिका सराहनीय है में भरथना की जनता द्वारा चुनाव में सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त करता हूं।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने की।
इस महत्वपूर्ण मौके पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने कहा कि व्यापार मंडल शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करने के लिए जनपद के समस्त अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करता है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल भरथना के नगर अध्यक्ष प्रदीप पोरवाल (रज्जन) ने आए हुए सभी अधिकारियों और व्यापारियों को बालूगंज स्थित अपने प्रतिष्ठान पर मिष्ठान और नाश्ता करवाया साथ ही सभी को इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सम्मिलित होने पर धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर प्रदेश मंत्री विवेक पोरवाल, जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान, जिला संरक्षक हरि गोपाल शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष सुनील पोरवाल, भूरे पाल,मनोज पोरवाल केमिस्ट,प्रेम शर्मा, रितेश अग्रवाल, बेबू सिंधी,पप्पू पोरवाल,बृजेश पोरवाल,शिबू पोरवाल,राम गुप्ता,अभिषेक दीपक दीक्षित,मास्टर के के यादव,नवीन चौहान आदि व्यापारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
रिपोर्टर अतुल कुमार