कस्बा के मोहल्ला सब्जी मंडी में रविवार की रात को आयोजित देवी जागरण में भक्तो की भीड़ रही, इस दौरान जागरण पार्टी के कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक देवी गीत व भजन सुनाए गए और भव्य झांकियो का प्रदर्शन किया गया।सुबह तारा रानी की कथा सुनाई गई बाद में हलवा-चना का प्रसाद वितरण व कन्या-लंगुर भोज के साथ देवी जागरण का समापन हुआ।
जागरण की शुरुआत भगवान गणेश वंदना गजानन आ जायो के साथ हुई,गायक विशाल गुप्ता, ज्योति श्रीवास्तव,नेहा शर्मा व अभी मस्ताना ने ‘सच्चा तेरा दरबार है..आदि माँ भगवती के गीत व भजन गाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया, साथ ही माँ काली व कृष्ण राधा की झांकी देखकर मौजूद लोग रोमांचित रहे।इससे पहले बतौर अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष मनोज पोरवाल आदि ने माँ भगवती की आरती उतारकर आस्था जताई।
इस दौरान व्यापारी नेता विमल पोरवाल(बंटी),भाजपा नेता दलवीर सिंह यादव फौजी,सभासद प्रमेन्द्र यादव,सुशील पोरवाल नानू,अजय गुप्ता आदि प्रमुखजनों समेत आयोजक सूरज कुमार, गौरव गुप्ता, सौरभ पोरवाल आदि मौजूद रहे।
अतुल कुमार संवाददाता