आपको बताते चलें कस्बा के मोहल्ला मोतीगंज स्थित पीतल वाले के हाता में गुरुवार से आयोजित श्रीनवदुर्गा पूजा महोत्सव का माॅं ज्वाला देवी की ज्योति के साथ पावन 108 मंगल कलशों को महिलाओं व युवतियों ने अपने सिर पर धारण कर पैदल यात्रा निकाली। कलश यात्रा में बैंड बाजो व दुर्गा माॅं की मूर्ति के साथ रेलवे फाटक स्थित माहेश्वरी धर्मशाला मंदिर, तिलक रोड, होमगंज मंदिर,आजाद रोड सहित आदि देव स्थानो पर भ्रमण के बाद पूजा महोत्सव पंडाल पर पहुंची कलश यात्रा के कलशो को विधिविधान के साथ पूजा अर्चन कर स्थापित करवाया गया। गुरुवार से प्रत्येक दिवस माँ के भव्य स्वरूप की झांकी व आरती आदि धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे
कलश यात्रा के दौरान पालिकाध्यक्ष अजय यादव (गुल्लू), श्री भगवान पोरवाल,समिति अध्यक्ष संजीव दीक्षित, महामंत्री भरत पोरवाल, कोषाध्यक्ष विपिन पोरवाल, उपाध्यक्ष सोनू मिश्रा,मंत्री कपिल पोरवाल, उपकोषाध्यक्ष अमित सविता,हरिओम दुबे,रुपे गुप्ता, श्यामजी पोरवाल (नैक्से), सभासद प्रतिनिधि संजू पोरवाल, सोनू गुप्ता,सभासद प्रबल कश्यप,चंदन पोरवाल,सनिल पोरवाल,रामचंद्र पोरवाल, राजू सांई,प्रदीप गुप्ता,छोटे पोरवाल,सोनू शुक्ला,गौरव सविता, राजू चौबे अन्नू पोरवाल, ऋषि पोरवाल,लालू पोरवाल,जीतू पोरवाल,अंजू पोरवाल, कृष्ण हरि दुबे,प्रशांत अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे
भरथना संवाददाता अतुल कुमार