दीपक बुनकर बने सर्व आदिवासी समाज के कार्यकारी कुसमी ब्लॉक अध्यक्ष…
भारत tv 24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
कुसमी, 31 जुलाई 2024/ सर्व आदिवासी समाज जिला बलरामपुर की बैठक अजाक्स भवन, कुसमी में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष सुनील नाग ने की और इसमें समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी जैसे राजेन्द्र प्रसाद भगत, देवगन भगत, रामचन्द्र निकुंज, और लक्ष्मी प्रसाद निकुंज भी उपस्थित थे।
बैठक की शुरुआत बाबा भीमराव अंबेडकर के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित करके की गई। जिला संरक्षक राजेन्द्र प्रसाद भगत ने समाज के बुराईयों को दूर करने और संगठन को मजबूत बनाने के लिए युवाओं को आगे आने की अपील की।
जिलाध्यक्ष बसंत कुजूर ने समाजहित के कार्यों को मजबूती देने की बात की ताकि समाज को सही दिशा मिल सके। बैठक में ब्लॉक कार्यकारणी के विस्तार पर चर्चा की गई और सर्वसहमति से दीपक बुनकर को सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक कुसमी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया। दीपक बुनकर ने अपने नए दायित्व को पूरी निष्ठा से निभाने का आश्वासन दिया।
युवा विंग के नए पदाधिकारियों की घोषणा भी की गई, जिसमें कार्यकारी अध्यक्ष गौरव कुजूर, उपाध्यक्ष उमेश मिंज, देवकांत भगत, महामंत्री संदीप निकुंज, ललित सुमन, सचिव रविंद्र पैकरा, सहसचिव रविंद्र कोरवा, कोषाध्यक्ष मंजूलाल पन्ना, मिडिया प्रभारी अंकित मिंज, अर्जुन राम, और सलाहकार शिवधारी राम, धीरेंद्र उर्मलिया, डाक्टर सतीश पैकरा, संजय पैकरा, डाक्टर रोहित बखला, दुष्यंत भगत, सुभाष नगेशिया, प्रितम भगत, विनोद मुंडा, जनक नाग, रजनीश बुनकर, और प्रवीण भगत बने हैं।