लोकेशन नागदा.संवाददाता संजय शर्मा.9424850595
लगातार 16वें वर्ष नागदा सामाजिक समरसता मंच ने चंबल मैया को 251 मीटर की चुनरी ओढ़ाई। रविवार को चुनरी यात्रा का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें शहर के विभिन्न सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों ने चुनरी के साथ नगर भ्रमण किया।
रविवार शाम 4 बजे कोटाफाटक विश्वकर्मा मंदिर से बैंड बाजों, डीजे, ढोल, भगवान शिव-पार्वती की विशेष झांकी के साथ चुनरी यात्रा शुरू हुई । 251 फीट लंबी चुनरी को हाथों से उठाए कतारबद्ध होकर नगरवासी चल रहे थे। शहर के प्रमुख मर्गों से होती हुई यात्रा शाम 6 बजे चंबल तट पहुंची। यहां चंबल मैया का पूजन कर चुनरी अर्पित की गई।