भारत tv 24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
बलरामपुर, 25 अगस्त 2024: छत्तीसगढ़ सरकार के वाणिज्यिक कर एवं आबकारी विभाग ने कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 26 अगस्त 2024 को शुष्क दिवस घोषित किया है। इस दिन, जिले की सभी देशी और विदेशी शराब की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। शराब की बिक्री और परिवहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इस कदम का उद्देश्य धार्मिक अवसर के सम्मान में शराब की बिक्री को नियंत्रित करना है। सभी संबंधित अधिकारियों को सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं कि नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए।