पीलीभीत के विकासखंड मरौरी क्षेत्र के ग्राम बक्शपुर में रात 11 बजे अज्ञात व्यक्ति ने घर आग लगा दी जिससे युवक के घर में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया बक्शपुर निवासी शिवराज सिंह पुत्र तिलक राम ने बताया कि हमारे घर में रात 11:00 बजे अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी जिसमें ग्रामीणों में हड़कंप मच गया हमारे घर में ना तो बिजली कनेक्शन है और ना ही एलपीजी सिलेंडर है फिर भी अचानक घर में आग लग गई जिस घर का सभी सामान जलकर राख हो गया घर में रखी नगदी धनराशि भी जलकर राख हो गई अब हमारी पत्नी के भी हाथ पैर जल गए इस संबंध में प्रार्थी शिवराज सिंह ने कोतवाली पीलीभीत में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है
पीलीभीत से जिला संवाददाता सर्वेश कुमार की रिपोर्ट