चेकिंग के दौरान बिजली चोरी करते पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई
इटावा जिले में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों के द्वारा रात होते ही चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है अक्सर देखा जाता है कि रात होते ही लोग बिजली की चोरी करने के लिए कटिया का प्रयोग करते हैं इसी को देखते हुए बिजली विभाग के द्वारा रात के समय चेकिंग अभियान चलाया गया. रात के समय लोड बढ़ाने की वजह से कई जगह बिजली के तारों में फाल्ट हो जाता है जिसकी वजह से बिजली कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वही लाइट ना आने की वजह से उपभोक्ता भी काफी परेशान होते हैं. चेकिंग अभियान में बिजली विभाग के कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे!
अधिशाषी अभियंता श्री प्रकाश ने बताया है.इटावा शहर में बढ़ते लोड को देखते हुए आज उनकी टीम शहर के कई मोहल्ले में जाकर चेकिंग अभियान चलाएगी इस चेकिंग अभियान में जो लोग बिजली की चोरी करते हुए पकड़े जाते हैं उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.