रायबरेली मे विकास क्षेत्र के अंतर्गत शेखपुर समोदा से बन्नावा को जोड़ने वाले मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा डामरीकरण के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार की लीपापोती कर दी गई और उनकी इस लीपापोती से अधिकारी बेखबर हैंl विदित हो कि बछरावां राजामऊ मार्ग से जुड़ा शेखपुर समोधा बन्नावा मार्ग लगभग 4 किलोमीटर लंबा हैl इस मार्ग का डामरीकरण लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है, परंतु जब मौके पर पहुंचकर मार्ग के डामरीकरण की गुणवत्ता की परख की गई तो विभाग द्वारा सिर्फ मार्ग में डामरीकरण के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार की लीपापोती की गईl
पूरी खबर की बारीकी से हकीकत देखने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇
https://www.facebook.com/share/v/L62JPZ4CcaYsrx7U/?mibextid=qi2Omg
जो विभागीय अधिकारियों द्वारा किए जा रहे हैं भ्रष्टाचार को पूर्ण रूप से प्रदर्शित कर रही हैl इस संबंध में जब संवाददाता ने लोक निर्माण विभाग की अधिशासी अभियंता अल्का सिंह से दूरभाष के माध्यम से कई बार बातचीत करने की कोशिश की गई तो उन्होंने संवाददाता के फोन का कोई जवाब नहीं दियाl अब ऐसे में यह सवाल यह उठता है कि लगातार केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भारत की सड़कों को अमेरिका की जैसी सड़के बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है, तो वहीं दूसरी ओर विभागीय अधिकारियों द्वारा डामरीकरण के नाम पर बिछाई जा रही है भ्रष्टाचार की परते उनके इस प्रयास पर पूर्ण रूप से पानी फेरती हुई नजर आ रही हैl