उन्नाव के बीघापुर थाना क्षेत्र से एक फर्जी सिपाही को गिरफ्तार किया गया है, जो उन्नाव पुलिस की वर्दी पहनकर वाहन चालकों से अवैध वसूली करता था। आरोपी की पहचान शिव बक्स पुत्र वंश बहादुर, उम्र लगभग 26 वर्ष, निवासी ग्राम निवाजीखेड़ा, थाना सरेनी, जनपद रायबरेली के रूप में हुई है।
बीघापुर थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया और उसे जेल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि यह व्यक्ति कई जगहों पर ऐसी गतिविधियां कर चुका था। बीघापुर पुलिस के हत्थे चढ़ते ही उसकी हेकड़ी टूट गई और अब उसे जेल भेजा गया है। इस मामले की जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव ने दी।