मंगलवार को लायंस क्लब भरथना और कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान, ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में जयोत्री अकैडमी, बिधूना रोड, भरथना में निःशुल्क कैंसर निदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुशांत श्रीवास्तव एसडीएम, भरथना ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सीएचएस अमित दीक्षित एवं डॉ. समीर पाण्डेय भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन डॉ. नितिन पोरवाल सहित क्लब के सदस्य व कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे
इस शिविर में कैंसर निदान और परामर्श के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने अपनी सेवाएं दीं। कैंसर चिकित्सालय के संचालक एवं मध्य प्रदेश के वरिष्ठ ऑन्कोलॉजी सर्जन प्रो. डॉ. बी. आर. श्रीवास्तव (एम.एस., एम.सी.एच., पीएच.डी.), डॉ. गुंजन श्रीवास्तव (मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट) हॉस्पिटल मैनेजिंग डायरेक्टर, डॉ. मोनिका दीवान (स्त्री रोग कैंसर सर्जन), डॉ. दीपक कुमार (हेड एंड नेक सर्जन), डॉ. राजीव संग्वारिया (मेडिसिन विशेषज्ञ), डॉ. राजकुमार श्रीवास्तव (ए.एम.ओ.), और डॉ. संतोष की टीम ने मरीजों का परीक्षण किया। शिविर में विशेष मैमोग्राफी वैन उपलब्ध थी, जहां एफएनएसी, बायोप्सी, और मैमोग्राफी जैसी जांचें की गईं। स्थानीय नागरिकों ने इस शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लिया समाचार लिखे जाने तक 88 मरीज अपना नामांकन करा चुके थे।
इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ. नितिन पोरवाल ने कहा, “यह शिविर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाने और प्रारंभिक चरण में निदान के माध्यम से जीवन बचाने की दिशा में हमारा एक छोटा सा प्रयास है। डॉक्टरों और विशेषज्ञों की टीम ने अपनी सेवाओं से इस आयोजन को सफल बनाया। हम भरथना और आसपास के नागरिकों के प्रति आभारी हैं, जिन्होंने इस पहल में भाग लिया और इसे सार्थक बनाया। भविष्य में भी लायंस क्लब ऐसे जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।”
इस आयोजन का उद्देश्य कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाना और प्रारंभिक निदान की सुविधा प्रदान करना था। स्थानीय नागरिकों ने इस शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लिया और इस पहल की सराहना की।