अजीतमल: तहसील क्षेत्र के बरुआई गाँव निवासी एक किसान की मौत हो गई। जहरीले कीड़े के काटने की आशंका को लेकर स्वजनों ने पोस्टमार्टम करवाया है।
बरुआई गाँव निवासी 69 वर्षीय गया प्रसाद, किसान है। वह रविवार की रात धान की तैयार पौध को काटने गया था। जहाँ किसी जहरीले कीड़े के काटने की बात चिल्लाते हुए अचेत हो गया। आसपास मौजूद लोगो ने स्वजनों को सूचना दी। और उसे सी एच सी अजीतमल ले आये। जहाँ से डाक्टरों ने सैंफई रिफर कर दिया। रास्ते मे उसने दम तोड़ दिया। कोतवाली निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि स्वजनों की ओर से मिली सूचना के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।