महाराजगंज – जनपद महाराजगंज में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता सम्बन्धी एक दिवसीय जन जागरूकता कार्यशाला कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जल जीवन मिशन हर घर जल योजना अंतर्गत 05अगस्त 2024 दिन सोमवार को विकास खंड सदर में पेयजल एवं स्वच्छता संबंधी सीसी एक दिवसीय जन जागरूकता कार्यशाला एवं उद्घाटन कार्यक्रम में और खंड विकास अधिकारी अतुल कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जो विल्सन ग्रीन इंडस्ट्रीज़ प्राइवेट लिमिटेड के तत्वाधान में संपन्न कराया गया। कार्यशाला के माध्यम विकास खंड स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मध्य भारत में पेयजल की स्थिति उपलब्धता पर चर्चा की गई। प्रशिक्षक ने बतलाया कि देश के 19.42 करोड़ ग्रामीण परिवारों में से लग भग 12.65 करोड़ (65%) परि वारों को नल जल आपूर्ति का प्रावधान किया गया है। और 2027 तक भारत के प्रत्येक घर को नल से जल मुहैया करवा दिया जाएगा। कार्यक्रम में लोक कलाकारों द्वारा गीत, संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एफएचटीसी कनेक्शन एवं अंशदान के लिए प्रोत्साहित कियागया। जिससे दूषित पेयजल एवं गंदगी से होने वाली बीमारियों से उनका बचाव हो सके। संस्था के जिला परियेजना समन्वयक अनिरुद्ध त्रिपाठी ने बतया कि भारत में जल संकट का मुख्य कारण कृषि कार्य हेतु भूजल का अत्यधिक दोहन, अपर्याप्त वर्षों जल संचयन और जल संसाधनों का कुप्रबंधन शामिल है। भूगर्भ जल का अत्य धिक दोहन अकुशल कृषि सिंचाई पद्धतियाँ इस समस्या को और बढ़ा रही हैं। इसके लिए 8 गतिविधियों के माध्यम से दो चरणों में वृहद जागरूकता विकासखंड के सभी राजस्व ग्रामों में किया जना है।
ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। जिसमें प्रमुख रूप से नुक्कड़, नाटक स्वच्छता मेला, ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक, आंगनबाड़ी केंद्र पर महिला मंडल की बैठक, परिषदीय विद्यालयों में कोर कमेटी का गठन एवं कला प्रतियोगिता कार्यक्रम मुख्य है। इस अवसर पर सहायक जिला कार्यक्रम सम्वन्यक दिलीप कुमार, मनीष त्रिपाठी, परमानंद चौबे, संजय चौरसिया, बलराम , प्रभात कुमार, अनुराग मिश्रा इत्यादि लोग उपस्थित रहे। गणेश कुमार भारत टीवी महराजगंज