भरथना कस्बा के मोहल्ला अरविंद नगर पुरानी बरध्यायी में बुधवार की रात को घर के कमरे में संदीप (29) को लहूलुहान अवस्था मे अचेत देखकर घर की दूसरी मंजिल पर रह रहे चाचा सतेंद्र कुमार अन्य परिवारीजनों व पड़ोसियों की मदद से आनन फानन में इलाज के लिए सीएचसी ले गए जहाँ चिकित्सक द्वारा संदीप को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना कर मृतक का पंचनामा भरकर जिला पोस्टमार्टम ग्रह भेजा।
मृतक के चाचा सतेंद्र ने बताया कि घर के कमरे में मौजूद भतीजे संदीप की गर्दन पर किसी धारदार वस्तु द्वारा कटे के निशान थे,अचेत भतीजे को इलाज के लिए सीएचसी ले गया जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया भतीजे का पिछले सात साल से अपनी पत्नी से कोर्ट में कानूनी विवाद चल रहा है। पिछले कई वर्ष से उसकी पत्नी जूली अपने मायके कम्पिल (फर्रुखाबाद) में रह रही है।वह मानसिक रूप से कमजोर भी था।
प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया,रिपोर्ट आने के बाद ही तथ्य सामने आ सकेंगे।मृतक की पत्नी पिछले कई वर्षों से मायके में रह रही है।
अतुल कुमार भरथना रिपोर्टर