भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा भरथना द्वारा शिक्षक दिवस पर सांस्कृतिक सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत मां अम्बे पब्लिक स्कूल महावीर नगर भरथना में निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें निबंध का शीर्षक “परिवार के प्रति हमारा दायित्व” रखा गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबन्धक वीरेन्द्र सिंह चौहान,महिला संयोजिका माधुरी श्रीवास्तव, शाखा कार्यवाहक अध्यक्ष राम प्रकाश पाल,इंजी0 विनोद पोरवाल ने शिक्षक दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए तथा सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर भारत माता व विवेकानंद जी एवं सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर वंदे मातरम के गान के साथ हुआ। बाद में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में 40 बच्चों ने हिस्सा लिया। मूल्यांकन के पश्चात प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को सम्मानित किया।
इस दौरान जया वर्मा, मीरा पाल, कोषाध्य अशोक पोरवाल एवं प्रांतीय सह प्रकल्प प्रभारी अनिल श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। राष्ट्रीय गान कर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
अतुल कुमार भरथना रिपोर्टर