भरथना नहर के नए पुल निर्माण के दौरान नाला अवरुद्ध होने से नहर के पानी से सैकड़ो बीघा खेत जलमग्न होने से नाराज किसानो ने इटावा-कन्नौज हाईवे पर जाम लगाने का प्रयास किया,दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव ने कार्यदायी संस्था के जीएम से फ़ोन कर अवरुद्ध नाला खोले जाने की बात कही, जिससे आधा घंटे से बाधित मुख्य मार्ग पर यातायात सुचारू हो गया।
इटावा-कन्नौज हाईवे के तहत भरथना-बिधूना मुख्य मार्ग पर स्थित बाहरपुर नहर पुल पर रविवार की दोपहर कई नाराज किसानों ने लकड़ी आदि डालकर मुख्य मार्ग बाधित कर दिया ,नाराज किसानो के कहना है कि नहर पुल के पास बनाएं जा रहे नए पुल के निर्माण के दौरान नहर के पास के नाला अवरुद्ध कर देने से उसके आसपास स्थित खेतो के पानी निकासी नही होने से लगभग एक सैकड़ा से अधिक खेत की धान की पौध डूब गई। कार्यदायी संस्था के अधिकारी सुन नही रहे है।मौजूद किसान अवध बिहारी,उदयवीर आदि ने बताया कि नाला अवरुद्ध होने से नगला सबल, नगला उमरिया,कटाहरा आदि गांव के खेत चपेट में आ गए है।
जाम के दौरान वहां से गुजर रहे दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव ने किसानों की बात सुनकर कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने फ़ोन पर अवरुद्ध नाला खोले जाने की बात कही, इसके बाद तत्काल जेसीबी आदि मशीनों से नाला खोलने की कवायद शुरू होने पर किसानों द्वारा सड़क पर डाली गई लकड़ी आदि हटा दी गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँच गई और यातायात सुचारू कराया।
विधायक प्रदीप यादव ने फ़ोन पर बताया कि नाराज किसानो की बात सुनकर पुल निर्माण कर रही कार्यदायी संस्था के जीएम से बात की,जीएम ने अपने अधीनस्थ को तत्काल नाला खोलने की बात कही। जिससे नाराज किसानों ने संतुष्टि जताई।