संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा एवं राम कथा का शुभारंभ आपको बताते चलें भरथना नगर के राजागंज में रामस्वरूप उत्सव गार्डन में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ एवं राम कथा का शुभारंभ हुआ l
परीझित श्री सतीश चंद्र पोरवाल श्रीमती रानी देवी पोरवाल ने बताया की 17 जून 2024 दिन सोमवार से 24 जून दिन सोमवार तक परीझत मोझ कथा विराम और 25 जून दिन मंगलवार को हवन भंडारा का आयोजन होगा और भागवत कथा आचार्य श्री सुबोधनंद जी महाराज द्वारा दोपहर 2:00 बजे से 6:30 बजे तक भागवत कथा का आयोजन होगा और राम कथा आचार्य श्री सीताशरण पोरवाल महाराज द्वारा शाम 8 बजे से 10:30 बजे तक राम कथा का आयोजन होगा जिसमें भागवत और राम कथा ज्यादा से ज्यादा भक्त आकर सुने और पुण्य के भागीदार बने
भरथना से सोनू पोरवाल की रिपोर्ट