भरथना रेलवे स्टेशन के पश्चिमी आउटर की डाउन लाइन के पोल नंबर 1137 के पास लंगूर की मठिया के सामने शनिवार की अलसुबह करीब पांच इटावा से कानपुर की तरफ जा रही किसी ट्रेन की चपेट में आने से पुष्पा देवी (30) पत्नी रिंकू निषाद निवासी मोहल्ला केवट नगर कस्बा भरथना की कटकर मौत हो गई।
बताया गया कि पारिवारिक कलह से परेशान महिला ने ट्रेन के सामने आकर जान दे दी,फिलहाल परिजन हादसे की वजह नही बता सके। मृतका अपने पीछे पांच साल की अंजली समेत चार बच्चो को रोता बिलखता छोड़ गई।सूचना पर पति आदि परिजन मौके पर पहुँच गए। बाद में जीआरपी कर्मियों ने मृतका का पंचनामा भरकर शव को जिला पोस्टमार्टम ग्रह भेजा