गोविंदपुर से रमकोला तक जाने वाली सड़क का चल रहे मरम्मत कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि
*सत्यम पटेल ब्यूरो प्रतापपुर*
सुरजपुर- जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन सिंह मरावी आज गोविंदपुर से रामकोला तक जाने वाली सड़क मार्ग जिसका मरम्मत कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कराया जा रहा है जिसका निरीक्षण करने पहुँचे जहां उन्होंने विभागीय अधिकारियों ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण सड़क मरम्मत कार्य करवाने निर्देशित किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन सिंह मरावी इन दिनों लगातार अपने क्षेत्र का दौरा कर क्षेत्र की समस्या से रूबरू होकर उसका तत्काल समाधान भी कर रहे हैं । इसी कड़ी आज जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गोविंदपुर से रामकोला तक जाने वाली सड़क का मरम्मत कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा किया जा रहा है जिसका निरीक्षण करने पहुंचे। जहाँ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों व ठेकेदार को निर्देशित किया की सड़क मरम्मत कार्य में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए, सड़क मरम्मत का कार्य गुणवत्ता युक्त होनी चाहिए। पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों और ठेकेदार ने जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि से कहा हमारे द्वारा आपको शिकायत का मौका नहीं दिया जाएगा सड़क मरम्मत का कार्य गुणवत्ता युक्त कराया जाएगा। इस दौरान सेवादल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष कुंदन मिश्रा, चिंटू गुप्ता, मोती यादव एवं पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारी व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।