श्रद्धालुओं की बस पर आतंकियों ने की थी गोलीबारी
जम्मू-कश्मीर के डोडा में श्रद्धालुओं से भरी बस के ऊपर आतंकियों ने हमला कर दिया था। हमले के बाद बस खाई में गिर गई थी जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी। इस पूरे मामले को लेकर बताया गया था कि शिव खोरी मंदिर से पोनी क्षेत्र के तेरयाथ गांव के पास कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी। जैसे ही बस रियासी इलाके में पहुंची वैसे ही बस के ऊपर आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी थी। गोलीबारी के बाद बस अनियंत्रित होकर नीचे गहरी खाई में जा गिरी थी। इस घटना में 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी जबकि 41 लोग घायल हो गए थे। बताया गया था बस में कुल 53 लोग सवार थे।
चार आतंकियों के पुलिस ने जारी किए स्केच
रियासी इलाके में श्रद्धालुओं से भरी बस के ऊपर हुए आतंकी हमले को लेकर लगातार आतंकियों के खिलाफ सेना के जवानों का ऑपरेशन जारी है। जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस के द्वारा भी चार आतंकियों के इस स्केच को जारी किया गया है। जिसमें चारों की तस्वीर को दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर भी स्केच को जारी किया गया है लोगों से अपील की गई है कि वह आतंकियों को पकड़वाने में हमारी मदद करें। जो भी चारों आतंकियों के बारे में जानकारी देगा उसको 20 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। जम्मू कश्मीर पुलिस की तरफ से एक आतंकी के ऊपर 5 लाख रूपये का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस और सेना का कहना है कि जल्द ही आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी।