इटावा। सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक बकरीद के त्यौहार को लेकर पुलिस लाइन स्थित नवीन सभागार में जिलाधिकारी महोदय अवनीश राय की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह, एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट दिग्विजय प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी विक्रम सिंह राघव, सीओ सिटी अमित कुमार सिंह, सी.ओ. नागेंद्र चौबे जसवंत नगर सी.ओ. विवेक जावला, शहर कोतवाल विक्रम सिंह चौहान सहित सभी थानों के थानाध्यक्ष, ई.ओ. नगर पालिका विनय मणि त्रिपाठी व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी अवनीश राय ने बकरीद के त्यौहार को लेकर कहा कि सभी लोग भाईचारा और सद्भभाव के साथ त्योहार को मनायें, सड़क पर नमाज न पढ़ें और सोशल मीडिया पर प्रसारित अफवाहों पर ध्यान न दें। साफ सफाई,बिजली और पानी की निर्वाध व्यवस्था त्योहार पर मिलती रहेगी किसी प्रकार की समस्या होने पर संबंधित अधिकारियों को सूचित करें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोई भी व्यक्ति सड़क पर नमाज अदा न करे और मुस्लिम वर्ग के सभी लोगों को बकरीद की हार्दिक शुभकामनाएं किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अधिकारियों को तुरन्त सूचित करें।
ईदगाह कमेटी ने इस बार ईद की नमाज ईदगाह में दो शिफ्टों में नमाज़ अदा करायेगी।
पहली शिफ्ट की नमाज सुबह 06:45 पर दूसरी शिफ्ट की नमाज 07:45 पर ईदगाह में होगी इन दोनों समय के मध्य आने वाले नमाजी लोग ईदगाह के आसपास की मस्जिदों में नमाज अदा करें और सड़कों पर भीड़ न होने दें।
मीटिंग में पीस कमेटी के सदस्य इक़रार अहमद, गुड्डू मंसूरी मोहम्मद ओवैस जमील कुरैशी डॉ० अफजाल, इरशाद, वसीम, यासीन चौधरी, शारिक अंसारी, इमरान, कासिम कुरैशी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।