कानपुर : गोल्डी. अशोक. भोला.सब्जी मसाले समय 16 कंपनियों के सैंपल जांच में फेल पाए गए हैं. उत्तर प्रदेश खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन का कहना है कि कंपनियों के कई प्रोडक्ट खाने के लायक नहीं है. दरअसल FSDA के अफसरो ने इसी साल माई मैं कानपुर में मसाले की कंपनियों पर छापा मारा.था जिसमें 16 कंपनियों के अलग-अलग मसाले के 35 प्रोडक्ट के सैंपल लेकर जांच के लिए आगरा भेजे गए थे. इनमें से 23 की रिपोर्ट सामने आई. इसमें पेस्टिसाइड. और कीटनाशक की मात्रा काफी अधिक पाई गई है. और मसाले में कीड़े भी पाई गई हैं. इसके बाद FSDA ने मसाले के इन प्रोडक्ट की बिक्री पर रोक लगा दी है.
वीडियो देखें 👇