जिला संवाददाता रवि कठेरिया औरैया
अजीतमल: कस्बा स्थित खंड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर मे किसान युनियन (टिकैत गुट) ने धरना दिया। साथ ही मांगे पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन धरना की चेतावनी दी।
धरना का नेतृत्व कर रहे युनियन के तहसील अध्यक्ष ध्यान सिंह राजपूत ने बताया कि भीषण गर्मी पड़ रही है। क्षेत्र के किन्नरपुर, भदसान, हलौआ, प्रतापपुर, आदि गाँवों मे हैंडपंप खराब पड़े हैं। कई बार इन्हें दुरुस्त करवाने के लिए कहा जा चुका है। पेयजल की विकराल समस्या को अनदेखा करते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी और अन्य जिम्मेदारों पर जू नहीं रेंग रही है। आलम यह है कि लोग प्यास बुझाने के लिए दूर दराज से पानी भरकर ला रहे हैं। वहीं किन्नरपुर, और हलौआ गाँव मे सफाई कर्मचारी नहीं आता है। जिससे गंदगी का साम्राज्य है। बारिस के समय यह गंदगी, वातावरण को प्रदूषित कर संक्रमित बीमारियों को आमंत्रण देती नज़र आ रही है। बताया कि पूर्व मे मांग पत्र दिया था। किंतु अभी तक समस्या का निस्तारण नही किया गया। समय रहते मांगे पूरी नही की गई तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा।
इस सम्बन्ध मे खंड विकास अधिकारी अतुल यादव ने बताया कि जांच कराते हुए समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारित किया जायेगा। अजीतमल ब्लॉक में धरना दे रहे किसानों के बीच में तहसीलदार अजीतमल वीडियो अजीतमल क्षेत्राधिकार अजीतमल सहित भारी पुलिस फोर्स पहुंचा जहां पर किसनेों की समस्याओं को वीडियो को अवगत कराया गया वीडियो ने बताया कि जल्द से जल्द समस्या का निस्तांतरण कर दिया जाएगा किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष ध्यान सिंह राजपूत ने कहा की यदि समस्या का समाधान 2 दिन के अंदर अगर नहीं हुआ तो पुनः धरने पर ब्लॉक अजीतमल में सभी किसान अनिश्चितकालीन के लिए बैठ जाएंगे
धरने में जीत सिंह पाल केशव सिंह यादव ब्लॉक अध्यक्ष अजीतमल श्री राम कुशवाहा संगठन मंत्री मनीष बाबा तहसील अध्यक्ष बिधूना भारत बाबा वीरेंद्रसरोजिनीदेवी ब्लॉक अध्यक्ष अछल्दा सैकड़ो किसान यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे