सभासद पति को फ़ोन पर धमकाया, दस सभासदों/प्रतिनिधियों ने पुलिस से गुहार लगाई।ऑडियो भी वायरल हुआ।
भरथना कस्बा के मोहल्ला अनवरगंज निवासी पूर्व सभासद निहालुद्दीन ने बताया कि वह अपने वार्ड सभासद रह चुका है,वर्तमान पत्नी नूरबानो वार्ड सभासद है।बृहस्पतिवार की रात करीब पौने दस बजे मोहल्ला अरविंद नगर निवासी एक व्यक्ति ने स्वयं को सत्तासीन होने का रुतबा दिखाते हुए मेरे मोबाइल पर फ़ोन कर धमकाया कि वर्तमान चैयरमेन के खिलाफ अगर कोई आरटीआई डाली या उच्चाधिकारियों से शिकायत की तो वह किसी हद तक जा सकता है। डीएम व एडीएम मेरे मातहत है। चैयरमेन मेरे बड़े भाई है,तुम्हारे सभासद हमारे चैयरमेन का कुछ नही बिगाड़ सकते।
पीड़ित सभासद पति ने स्वयं के साथ अप्रिय घटना की आशंका व्यक्त करते हुए शुक्रवार को साथी सभासदों के साथ थाने जाकर नामजद व्यक्ति के खिलाफ शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया। इस दौरान सभासद/प्रतिनिधि भीखम सिंह,रोहित भंसाली,शिवा यादव,बबलू यादव,प्रह्लाद सिंह,अर्जुन वाल्मीकि,सोनू सक्सेना,वीरेंद्र कठेरिया आदि मौजूद रहे।