भारत tv 24×7 रिपोर्टर – सैफ अली
इस प्रशिक्षण में कुसमी विकास खंड को तीन जोन, क्रमशः 1-कुसमी, 2-सामरी, और 3-चादों जोन में विभाजित कर प्राथमिक स्तर के सभी शिक्षकों एवं प्रधान पाठकों को एफएलएन शिक्षण पद्धति, बुनियादी भाषा एवं संख्यात्मक ज्ञान पर आधारित प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर (डीआरजी) के रूप में श्री शैलेन्द्र गुप्ता, श्री सतीश भगत, और श्रीमती प्रियंका तिवारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रथम चरण प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी श्री हरकेश भारती ने अपने दायित्वों का शत प्रतिशत निर्वहन किया।
आज चौथे दिवस पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी रामपथ यादव एवं विकास खंड स्त्रोत समन्वयक ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए इसे स्कूल में पूर्ण रूप से लागू करने के निर्देश दिए और प्रशिक्षण का समापन किया।
इस अवसर पर श्री यादव ने कहा, “यह प्रशिक्षण शिक्षकों को एफएलएन के महत्व को समझने और इसे अपने शिक्षण में प्रभावी ढंग से लागू करने में मदद करेगा।” उन्होंने सभी शिक्षकों को इस प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान को अपने कक्षा शिक्षण में उतारने की प्रेरणा दी।